यह फिल्म अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है। फिल्म ने आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी, कार्तिक आर्यन स्टारर भूल भुलैया 2 और अनुपम खेर की द कश्मीर फाइल्स जैसी हिट फिल्मों को इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में पूरी तरह पछाड़ दिया है। आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने रिलीज के एक हफ्ते में 7.5 मिलियन डॉलर यानि 59 करोड़ रुपये की कमाई की है। तो वहीं ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर गंगूबाई काठियावाड़ी ने 7.47 मिलियन डॉलर यानी 59.58 करोड़ रुपए, भूल भुलैया 5.88 मिलियन डॉलर यानी 46.90 करोड़ और द कश्मीर फाइल्स ने 5.7 मिलियन डॉलर यानी 45.46 करोड़ रुपए की कमाई की है। ये तीनों ही फिल्में भारतीय बाजार में सुपरहिट साबित हुई थीं।
हालांकि अभी भी साउथ के फेमस डायरेक्टर एस एस राजामौली की पैन इंडिया फिल्म आरआरआर इंटरनेशनल मार्केट में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी हुई है। राम चरण और जुनियर एनटीआर स्टारर आरआरआर ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 20 मिलियन डॉलर की कमाई की थी। इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में लाल सिंह चड्ढा अभी भी आरआरआर से बहुत दूर है। दरअसल, लाल सिंह चड्ढा ने 23 अगस्त को इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 65 लाख रुपए का कलेक्शन किया।
इसके बाद फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 56.09 करोड़ रुपए तक जा पहुंचा है। वहीं ग्लोबल मार्केट में फिल्म का कलेक्शन 59 करोड़ रुपए है। इस हिसाब से फिल्म ने अब तक वर्ल्ड वाइड करीब 116 करोड़ रुपए कमाए हैं। गौर करने वाली बात ये है कि इस फिल्म को बनाने में 180 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। फिल्म का निर्माण कोरोना महामारी से पहले शुरू हुआ था, फिल्म लगभग तीन साल से बन रही थी। इस दौरान फिल्मों की शूटिंग को कई बार रोकना और शुरू करना पड़ा था। इस फिल्म में आमिर और करीना के अलावा नागा चौतन्य, मोना सिंह जैसे एक्टर्स अहम किरदार में है।