अनुशासन व संयम में रहना सिखाता है कुश्ती खेल --- आर एसएस नगर कार्यवाहक श्री अजय शर्मा

मथुरा। जिला कुश्ती संघ भारतीय पद्धति मथुरा व अखाड़ा शिव शक्ति के तत्वधान में समस्त ग्राम सभा नगला माना के सहयोग से प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी गांव में एक विराट कुश्ती दंगल का किया गया। जिसमें कई जिलों के सैकड़ों पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती दंगल का शुभारंभ मुख्य अतिथि आर एस एस धर्म जागरण के प्रांत प्रमुख श्री दिनेश लवानिया स्वामी माधवानंद स्वामी ब्रह्मानंद ने युवा पहलवानों के हाथ मिलवाकर दंगल का शुभारंभ किया। सभी मुख्य अतिथियों का आयोजकों द्वारा पटुका, माला ,पगड़ी पहनाकर सम्मान किया गया।

 दंगल का समापन बीजेपी युवा नेता मनजीत पूनिया , अजय शर्मा, नगर कार्यवाहक आर एस एस ,  पवन शर्मा बौद्धिक प्रमुख मथुरा आरएसएस, शिवकुमार महानगर कार्यवाह आरएसएस, ओम बौद्धिक प्रमुख महानगर आर एस एस व राजकुमार सिंह बस्ती प्रमुख आरएसएस अतिथियों ने संयुक्त रुप से आखिरी कुश्ती के हाथ मिलवा कर दंगल का समापन किया। दंगल आयोजक खेलगुरु बृजरत्न अशोकशेखर पहलवान ने बताया कि दंगल में 10 रुपए से लेकर 3100 रूपये तक सैकड़ों कुश्तीयां कराई गई। 

जिसमे दंगल की दूसरी कुश्ती 5100 रूपये पर बंटी पहलवान नगला माना ने छोटू पहलवान गुडेरा को जीत वही दंगल की आखरी कुश्ती अंकित पहलवान नगला माना व गौरव पहलवान उसफार की 11000 हजार 11000 हजार पर कमेटी द्वारा रखी गई दोनो पहलवानों से कोई पहलवान लड़ने नही आया इसलिए दंगल कमेटी व आयोजको द्वारा दोनो आखरी कुस्ती के विजेता पहलवानों को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।

छोटे-बड़े पहलवानों को आयोजकों दंगल कमेटी द्वारा नगद धनराशि देकर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर नानक चंद ,भगत पहलाद, पहलवान, महाराज सिंह , अकेला मुकदम , बलवीर सिंह, रमन पहलवान, पप्पू सिंह, पालिंद्र पहलवान, सुभाष पहलवान, विष्णु पहलवान आदि उपस्थित रहे। यह जानकारी अखाड़ा शिव शक्ति के मीडिया प्रभारी लक्ष्य अरोड़ा ने दी।