महमूदाबाद , सीतापुर। जनपद सीतापुर की तहसील व कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र में स्थित पुलिस सहायत केंद्र सिरौली चौराहा क्षेत्र के बाबा कुटी स्थान पर कपि स्मृति में मंगलवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया । जिसमें आप सभी लोगों को सादर आमंत्रित किया गया। इस भंडारे का आयोजन सिरौली चौराहे के सभी दुकानदारों एवं क्षेत्र के समस्त क्षेत्रवासी व ग्रामवासी गणों ने सहयोग कर इस पुण्य कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
वहीं आपको बताते चलें कि पूरा मामला जिला सीतापुर की कोतवाली महमूदाबाद क्षेत्र के सिरौली चौराहे पर का है। और सिधौली वाया महमूदाबाद सम्पर्क मार्ग पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बन्दर की मौत हो गई थी। तथा वहीं चौराहे पर आस पास के दुकानदारों ने बंदर के शव का अंतिम संस्कार कर दिया था। जिसमें सिरौली पुलिस चौकी के कांस्टेबल आशीष कुमार, के समक्ष सिरौली बाबा कुटी के बाबा राम लखन दास , दुर्गेश विश्वकर्मा, राम सेवक यादव, शिव कुमार , हरिशंकर नाग, चेतराम, अरविन्द चौकीदार आदि के द्वारा बन्दर के शव का अंतिम संस्कार कराया गया था।
और उसी कपि स्मृति में मंगलवार को विशाल भंडारा व भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । और मंगलवार को भंडारा कार्यक्रम के दौरान वहाँ पर पूर्व प्रधान सुशील कुमार वर्मा सिरौली, संतोष यादव, अनिल गौतम, रोहित, जगदीश, सुरेन्द्र विश्वकर्मा, प्रदीप , जगदीश यादव, संदीप नाग, सुनील भारती भाजपा नेता, अनिल रावत भाजपा नेता, हरिशंकर सपा नेता, मुनेश्वर ,अनिल वर्मा ,बहादुर ,देवेंद्र यादव, रामू ,आशीष, अतहर अहमद खां, उमेश गुप्ता ,संजय , दुर्गेश, सुशील वर्मा , वर्मा लोहा भंडार, रामू पंडित, जुगराज वर्मा, संतोष यादव, राम सागर दादा, आशीष सोनी आदि सहित कई अन्य हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद हुये ।