विराट ने द इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में कहा, 'एक समय था जब मैं अपनी फिटनेस और डाइट पर फोकस नहीं करता था, लेकिन पिछले कुछ सालों में मैंने अपने खाने-पीने की आदत को बदला है और पहले से ज्यादा अनुशासित हो गया हूं। मैं अपने खाने का पूरा ध्यान रखता हूं कि क्या खाना चाहिए और क्या नहीं। क्या खाना है और क्या नहीं यह बहुत आसान है- प्रोसेस्ड शुगर नहीं, ग्लूटन नहीं, इसके अलावा मैं जितना हो सकता है डेयरी प्रोडक्ट भी लेने से बचता हूं।'
विराट ने एशिया कप की तैयारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी पोस्ट किया, जिसमें वह जिम में वेटलिफ्टिंग कर रहे हैं। मौजूदा समय में विराट दुनिया के सबसे फिट क्रिकेटरों में शुमार किए जाते हैं। अब देखना यह होगा कि क्या वह एशिया कप के जरिए अपनी फॉर्म में वापसी कर पाते हैं या नहीं?