अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा के अंतर्गत रामघाट में निकाला गया नौका तिरंगा यात्रा

व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री शानू गुप्ता के नेतृत्व में रामघाट में निकाली गई नौका तिरंगा यात्रा

चित्रकूट। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान में आज चित्रकूट रामघाट में नौका तिरंगा यात्रा भाजपा युवा नेता व व्यापार संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन शानू गुप्ता के नेतृत्व में निकाली गई चित्रकूट रामघाट मां मंदाकिनी पर नौका तिरंगा संदेश यात्रा नाव में सवार होकर व्यापारियों ने भारत माता की जय वंदे मातरम जय श्री राम के नारों के साथ सैकड़ों व्यापारियों युवाओं ने नौका तिरंगा यात्रा निकाली जिस पर हर घर तिरंगा लगाने का संदेश दिया गया जन जागरूकता कार्यक्रम हुआ ।

निशुल्क तिरंगे वितरण किए गए और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर घर तिरंगा अभियान  की सभी ने सराहना की उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दिया समाजसेवी शानू गुप्ता ने कहा कि यह भारत के लिए सबसे ऐतिहासिक क्षण है।

 जो 75 वें अमृत महोत्सव के रूप में हम सब भारतवासी मना रहें हैं और बहुत ही उत्साहित हो रहे हैं पूरे भारत में युवाओं के अंदर खासकर से बहुत ही बड़ा उत्साह है जो ऐतिहासिक है और यह हर-घर तिरंगा अभियान भारत के इतिहास के पन्नों में होगा व गिनीज बुक में दर्ज होगा क्योंकि ऐसा समय कभी नहीं आया आजादी के बाद से और मोदी जी ने अब 24 घंटे तिरंगा लगाने की हर नागरिक को जो छूट दी है ।

वह बहुत ही साहसिक और ऐतिहासिक है इस मौके पर व्यापारी नेता रामप्रकाश केसरवानी शेशू जायसवाल विनोद केसरवानी विनोद आर्य विष्णु केसरवानी माणिकलाल सभासद ज्ञान केसरवानी आशीष गुप्ता आराधना सोनी नवल अग्रवाल शिव कुमार गुप्ता अभिषेक केसरवानी रवि अग्रहरि सुशील पांडे अनिल कुमार राजा राम विश्वकर्मा अंकुश निषाद सहित सैकड़ों व्यापारी व युवा नाव चालक उपस्थित रहे ।