गोविंद मंदिर में मनाया नंदो उत्सव

मथुरा। राष्ट्रीय राजमार्ग जैंत वृंदावन स्थित श्री राधा गोविंद मंदिर में शनिवार को नंद उत्सव का कार्यक्रम बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम स्वामी श्री गिरीशानंद सरस्वती महाराज के सानिध्य में हुआ। नंद उत्सव पर मंदिर में उपहार लुटाए गए। नंद घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की जयकारों से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा।

 इस दौरान मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया। नंद उत्सव में आसपास के अलावा बाहर के श्रद्धालु मौजूद रहे। इस अवसर पर स्वामी मुक्तानंद पुरी महाराज,स्वामी माधवानंद महाराज,आर.एन.द्विवेदी (राजू भैया) राष्ट्रीय प्रवक्ता श्री उमा शक्तिपीठ श्री धाम वृंदावन,ख्याति प्राप्त संगीताचार्य बनवारी लाल जयपुर का पुनीत भाटिया दुबई ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत सम्मान एवं किया।