इस मैच में 85 गेंदों में 74 रन की पारी खेलने के साथ ही बाबर ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इस मामले में उन्होंने सिर्फ विराट कोहली नहीं, बल्कि चार बल्लेबाजों को एकसाथ पीछे छोड़ दिया। यह बाबर के वनडे करियर का 14वां अर्धशतक रहा। बाबर अब वनडे में शुरुआती 88 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने हाशिम अमला, कोहली और विवियन रिचर्ड्स को पीछे छोड़ दिया।
बाबर के नाम वनडे में 88 पारियों के बाद 4516 रन हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर अमला ने 88 पारियों के बाद 4473 रन बनाए थे। वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स ने वनडे में शुरुआती 88 पारियों के बाद 4038 रन बनाए थे। वहीं, वेस्टइंडीज के ही शाई होप ने 88 पारियों के बाद 4026 रन बनाए थे। भारत के विराट कोहली ने वनडे में शुरुआती 88 पारियों के बाद 3886 रन बनाए थे। बाबर ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है।
वनडे में 88 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन
4516 - बाबर आजम
4473 - हाशिम अमला
4038 - विवियन रिचर्ड्स
4026 - शाई होप
3886 - विराट कोहली