लखनऊ। मोहनलालगंज में पुलिस ने झाड़-फूंक के बहाने किशोरी से दुष्कर्म के आरोप में उन्नाव जिले के मूल निवासी मौलाना को गिरफ्तार किया है। किशोरी के पिता ने मंगलवार को मोहनलालगंज कोतवाली में बेटी के साथ हुए दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया था। घटना लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र की है। किशोरी के पिता ने 16 अगस्त की शाम को मोहनलालगंज कोतवाली में 15 वर्षीय बेटी के साथ हुए दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराई थी।
पिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह लगभग 8 दिन पहले मुंबई से वापस आए हैं। बेटी ने बताया कि उन्नाव जिले के अजगैन थाना क्षेत्र के दरियापुर निवासी फाखरे आलम उर्फ गुंगे खान ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। यह बात उसने अपनी मां को भी बताई थी। लेकिन उसने इज्जत के डर से बात दबा दी। पिता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी मौलाना फाखरे आलम मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के कनकहा स्थित किराए के मकान में नमाज पढ़ाने और झाड़ फूंक करने का काम करता है। लगभग 4 महीने पहले किशोरी मौलाना के पास झाड़ फूंक के लिए गई थी। तभी आरोपी मौलाना फाखरे आलम ने किशोरी के साथ दुष्कर्म किया और किसी से न बताने की धमकी दी। मोहनलालगंज कोतवाली प्रभारी कुलदीप दुबे ने बताया कि पिता की तहरीर पर आरोपी मौलाना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपी मौलाना को कनकहा मोड़ से गिरफ्तार किया गया है।