पीड़ित परिवार ने विद्युत विभाग पर लापरवाही करने का लगाया आरोप

बड़ी घटना के बाद भी नहीं हुआ समस्या का समाधान

सीतापुर  : जनपद सीतापुर की तहसील महमूदाबाद के विकास खंड महमूदाबाद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत अहिबनपुर में 6फरवरी को एक घटना घटित हुई थी। उस घटना के बारे में पीड़ित रिजवान ने बताया कि मेर बेटा अल्तुमर उम्र करीब 7वर्ष  को विधुत लाइन 11 हजार  से मेरा बेटा सुलझ गया था । और  जिसकी शिकायत तीन वर्षों  से मैं कर रहा हूँ  कि गांव में जो बिजली के तार जो 11 हजार लाइन हैं। इसको हटा कर केविल वाला तार लगाया जाये। लेकिन संबंधित अधिकारियों सहित कोई भी अधिकारी नही सुन रहे थे। जिसके कारण इतनी बड़ी घटना घट गई। और इलाज में 5लाख रुपये लगा। फिर भी बेटे का जीवन खराब हो गया।

 विद्युत विभाग की लापरवाही ने मेरे बेटे कि जिंदगी बर्बाद कर दी।  और वही पीड़ित रिजवान ने बताया कि सभी  संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों से शिकायत की  लेकिन कहते है ठीक है कुछ पैसो का खर्च लगेगा। फिर काम हो जाएगा । क्या विद्युत विभाग किसी और बड़ी घटना का इंतजार कर रहा है। अगर कर रहा है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा।  विद्युत विभाग होगा या फिर और कोई , और यह बिधुत लाइन  देवरिया पावर हाऊस से जुड़ी हुई है । और रिजवान ने यह भी बताया कि अधिकारियों से निवेदन किया है कि अन्य कोई घटना ना घटित हो जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने की कृपा करें।