मनाने का देश में जुनून हैं,
घर-घर तिरंगा फहराने को
आतुर देश का बूढ़ा-जवान
-बच्चों में नया जोश-नया खून हैं !
75 वीं वर्षगांठ आजादी की
हम सब धूमधाम से मनाऐंगे,
नगर-गांव-कस्बे, गली-मोहल्ले
घर-घर को तिरंगे से संजाऐंगे !
मिठाईयां बंटेगी, जश्न मनेगा,
खुशियां बरसेगी रौनक रौशनी
की हर जगह छा जायेगी और
देशभक्ति का जज्बा जगाऐंगे !
यह स्वतंत्रता दिवस देशभर
में नयी जागृति जगाऐगा,
नयी योजनाऐं और खुशियां
झोली भर-भर के लाएगा !
- मदन वर्मा " माणिक "
इंदौर, मध्यप्रदेश
ईमेल- vmadan2525@gmail.com