महमूदाबाद में पुलिस ने भटकी हुई महिला को परिजनों से मिलवाया।

ब्यूरो, सीतापुर । जनपद सीतापुर के महमूदाबाद में बुधवार  को रात्रिगश्त में समय आरक्षी कृष्णकान्त व आरक्षी राजीव कुमार बस अड्डे पर मौजूद थे। उसी वक्त एक महिला उम्र करीब 22 वर्ष दिखाई दी जो मानसिक तौर पर स्वस्थ नही दिख रही थी। उपरोक्त के सम्बन्ध में उक्त आरक्षियों के द्वारा निरीक्षक अपराध कुंवर बहादुर सिंह जो क्षेत्रगश्त में थे को सूचना दी गई। 

जिनके द्वारा तत्काल थाना हाजा से म0का0 रविता व म0का0 रजनी को रोडवेज बस अड्डे बुलाया गया। अज्ञात महिला से महिला आरक्षियों की उपस्थिति में नाम पता पूछा गया तो बता नही पा रही थी। जिसे महिला आरक्षियों की सुपुर्दगी में बाद मुनासिब हिदायत सीएचसी महिला अस्पताल महमूदाबाद में रखवाया गया ।

और विभिन्न माध्यमों से पता ज्ञात हुआ। तत्पश्चात महिला के परिजनों से सम्पर्क कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया। महिला की माताजी व भाभी, जो कि जनपद बाराबंकी के निवासी है, उपस्थित थाना आए। परिवार के आने पर महिला को सकुशल उनके सुपुर्द किया गया। परिवार द्वारा प्रसन्नता व कृतज्ञता व्यक्त की गई। और वहीं प्र0नि0  विजयेन्द्र सिंह ,अप0 नि0 कुंवर बहादुर सिंह ,का0 कृष्णकान्त ,का0 राजीव कुमार ,म0का0 रविता धामा ,म0का0 रजनी आदि पुलिस टीम को धन्यवाद भी दिया।