मंगल भवन से रेलवे स्टेशन को जाने वाली सड़क तालाब में तब्दील

 मनकापुर (गोण्डा)। मनकापुर रेलवे प्रशासन के लापरवाही के कारण मनकापुर रेलवे स्टेशन का मुख्य मार्ग हल्कि बरसात में ही तालाब बन जाता है, और लोगों को उसी कीचड़ से होकर गुजरना पड़ता हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क ऊँचा कर लेने से बरसात का पानी रेल के मुख्य मार्ग पर जमा रहता है, मजे की बात तो यह है कि रेल के उच्चाधिकारी निरीक्षण के दौरान इसी मुख्य मार्ग से आँख मूंद कर निकल जाते हैं, और सड़क की हालत ज्यो की त्यों बनी है। कई वर्ष पूर्व इस मार्ग के आवंटित दुकानदारो को सड़क ऊंची करके चौड़ी करने के लिए बीच सड़क से दस- दस फुट इधर उधर छोड़कर दुकान बनाने का आदेश रेलवे द्वारा दिया गया। दुकानदारों द्वारा आदेश का पालन तो किया गया, किन्तु सड़क कई वर्ष बीत जाने के बाद भी ऊँची करके चौड़ी नही की गई अलबत्ता दुकानों के आगे टैम्पो ई रिक्शा आदि लाकर लोग खड़ी कर देते हैं। जिससे कभी- कभी जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। अगर इस मुख्य मार्ग को ऊँची करके चौड़ी बना दिया जाए तो जाम से भी निजात मिल जाये, और आवंटित दुकानदार भी अपने हद में आ जाये। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सीताराम मोदनवाल व मानस मंगल दल सेवा समिति के अध्यक्ष आरके नारद ने इस रेल मार्ग को ऊँची करके चौड़ी बनाने तथा दोनों तरफ पट्टी बनाने की मांग की है।