सांस्कृतिक दल ने हरियाली रिसोर्ट में प्रस्तुत किया गायन

बहराइच । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा तथा प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ अन्तर्गत आयोजित होने वाले ‘‘स्वतन्त्रता सप्ताह’’ के तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के चौथे दिन रविवार को देर शाम हरियाली रिसोर्ट में आयोजित सांस्कृतिक संध्या में शासन द्वारा नामित लखनऊ के एस.पी. चौहान एण्ड पार्टी द्वारा गायन की प्रस्तुति से मौजूद श्रोता भाव विभोर हुए।

 इसके अलावा शायर रईस सिद्दीकी व तरन्नुम द्वारा काव्यपाठ किया गया। जबकि बालिका मनसीरत व अनुष्का, बालक भोमान सिंह ने गीत, आदित्य त्रिपाठी ने बांसुरी वादन, राजकीय इण्टर कालेज, राजकीय बालिका इण्टर कालेज, नवोदय विद्यालय, बाल शिक्षा निकेतन इण्टर कालेज की बालिकाओं द्वारा देश-भक्ति से ओत-प्रोत गीत एवं नृत्य की नममोहक प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

कार्यक्रम के दौरान विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, डीएम डॉ. दिनेश चन्द्र, अन्य अधिकारियों व अतिथियों के साथ एस.पी. चौहान एण्ड पार्टी के सदस्यों सोनू, जीतू यादव, आशा राम, दुलारे व ओम प्रकाश को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। कार्यक्रम का समापन झण्डा गीत ‘‘विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झण्डा ऊंचा रहे हमारा’’ के सामूहिक गायन से हुआ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी मनोज, नगर मजिस्ट्रेट ज्योति राय, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर सुभाष सिंह धामी, महसी के रामदास, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट पूजा यादव, प्राचार्य के.डी.सी. डॉ. विनय सक्सेना, पीडी डीआरडीए पी.एन. यादव, डीडीओ महेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी, गणमान्य व संभ्रान्तजन विनय शर्मा, हरिश्चन्द्र गुप्ता, हाजी रेहान खॉ सहित समाजसेवी, शिक्षक-शिक्षकाएं, छात्र-छात्राएं व आमजन मौजूद रहे।