राजा चौधरी ने श्वेता तिवारी पर लगाए इल्जाम, बेटी पलक और गर्लफ्रेंड श्रद्धा शर्मा को लेकर भी किए खुलासे

श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ हमेशा से कंट्रोवर्सिअल रही है। उनकी दोनों शादी ही नहीं चल सकी। श्वेता के पहले पति राजा चौधरी ने अब एक बार फिर श्वेता पर इलजाम लगाया है। अब राजा ने कई चीजो को लेकर बात की। उन्होंने अपने ब्रेकअप और बेटी पलक संग रिश्ते पर भी खुलासे किये है। श्वेता से तलाक के बाद राजा एक्ट्रेस श्रद्धा शर्मा को डेट करने को लेकर सुर्खियों में थे। मगर, अब इनका यह रिश्ता टूट चुका है। हाल ही में श्रद्धा शर्मा ने इस रिश्ते के टूटने की बड़ी वजह राजा चौधरी की शराब की लत को बताया था। अब राजा चौधरी ने भी इस पर खुलासा किया है। 

बता दें कि श्रद्धा शर्मा ने हाल ही में राजा चौधरी पर आरोप लगाया था कि उन्हें शराब की लत है और उनके साथ वह काफी हिंसक व्यवहार करते हैं। वह रिहैब सेंटर भी गए थे। अब श्रद्धा के बाद राजा चौधरी ने इस बारे में चुप्पी तोड़ी है। उनका कहना है, हां मुझे पीने की समस्या है। मेरे साथ केवल यही मसला है। मैंने कई डॉक्टरों और मनोचिकित्सकों को दिखाया है। राजा चौधरी ने यह भी कहा कि वह अभी भी अपना इलाज करा रहे हैं। बता दें कि लॉकडाउन में राजा चौधरी यूपी में अपने माता-पिता के साथ रह रहे थे। इस बारे में राजा चौधरी का कहना है कि जब आप कुछ नहीं करते हैं तो आपकी इज्जत भी कम हो जाती है। 

राजा ने बताया कि उनके माता-पिता ने उनसे वापस मुंबई जाने के लिए कहा। राजा चौधरी ने बताया उनकी जिंदगी तब बदल गई, जब श्वेता तिवारी उनसे अलग हो गईं। उनकी इमेज खराब हुई लेकिन वह ऐसे नहीं हैं।जब राजा चौधरी से पूछा गया कि क्या बेटी पलक से उनकी बातचीत होती है? इस पर उन्होंने कहा, हां, लेकिन भगवान की कृपा से वह काफी बिजी है। ठीक है कोई बात नहीं। राजा ने आगे कहा कि वह पलक को फोन नहीं करते। ज्यादातर वह मैसेज या फिर ईमेल करते हैं और उसके जवाब के इंतजार में होते हैं।  

आपको बता दें कि राजा चौधरी फिलहाल एक्टिंग की दुनिया से दूर हैं। वह रियल एस्टेट बिजनेस में आ गए हैं। आपको बता दें कि श्रद्धा शर्मा से पहले श्वेता तिवारी ने भी राजा चौधरी पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और उनसे तलाक ले लिया। इसके बाद राजा चौधरी ने दूसरी शादी की। उनकी दूसरी पत्नी का नाम श्वेता सूद है। हालांकि, राजा उनसे भी अलग हो चुके हैं। राजा चौधरी कई भोजपुरी फिल्मों और टीवी सीरियल में काम कर चुके हैं।