बिलरियागंज /आजमगढ़। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलरियागंज में डाक्टर सीपी राय व अमित कुमार लैब टेक्नीशियन से हुई हाथा पाई मामला तुल पकड़ा, इसकी सूचना थाना बिलरियागंज को दी गई जिसमें मौके पर एस ओ बिलरियागंज विजय प्रकाश मौर्य बीच बचाव किया और मामले में रफा दफा करने को कहा वहीं मामले का कारण पूछने पर लैब टेक्नीशियन अमित कुमार ने बताया कि मेरी जितनी जाच करनी है ।
मैं कर चुका अब 1-बजकर 45 मिनट हो रहा है कल आईये जिसमें उस व्यक्ति ने इसकी सूचना डाक्टर को दिया डाक्टर ने मुझे बुलाया जिसमें उनसे कहा सुनी हो गई जिसमें उन्होंने मुझे जाति सुचक शब्दों का प्रयोग करते हुए मेरा कालर पकड़ लिया मार पीट करने लगे जिसमें हास्पिटल के लोगों ने छुडा दिया वहीं डाक्टर ने इसकी सूचना थाने को दी थानाध्यक्ष विजय प्रकाश मौर्य ने लोगों को समझाया और चले गए थाने में कोई सुचना नहीं ।
वहीं डाक्टर सीपी राय से मारपीट होने का कारण पूछा तो वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी सतीश चन्द्र से मारपीट के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कुछ भी नहीं बताया केवल कहा कि इसकी सूचना सी एम ओ को दी गई है जो भी कुछ करना होगा वहीं करेंगे जबकि सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि डाक्टर और मेडिकल हाल से समझौता करके मरीजों को महंगे दामों पर दवाएं दिलवाई जाती है और विरोध करने पर किसी से भी मारपीट शुरू हो जाती है।
जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं मेडिकल हाल के एक एक व्यक्ति डाक्टर के पास रहते हैं और डाक्टर दवा लिखते हैं और मरीज को पर्चा न देकर अपने लोगों को देते हैं और वह दवा की पर्ची का फोटो खिच कर तुरंत मेडिकल हाल को वाटसेप कर देते हैं और दवा दस मिनट मे मरीज के पास हाजिर हो जाती है और मरीज को किसी भी हालत में महगे दामो का भुगतान करना पड़ता है जो क्षेत्र में हमेशा चर्चा बना रहता और बिलरियागंज में समाजसेवी बहुत है और सारे लोग यह जानते है लेकिन कोई विरोध नहीं करता।