जिलाधिकारी ने जनसुनवाई के माध्यम से जनता की समस्याएं सुनी

चित्रकूट। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जन सुनवाई करते हुए फरियादियों की जन समस्याएं सुनी एवं संबंधित विभागों से संबंधित समस्याओं के निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप त्वरित निस्तारण कराना सुनिश्चित करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर बहादुर सिंह, उप जिलाधिकारी न्यायिक आकांक्षा सिंह ,अपर उप जिला अधिकारी राजबहादुर ,उप जिला अधिकारी मानिकपुर रमेश श्रीवास्तव उपस्थित थे।