समाज सेवियों ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में सौंपा खाद सामग्री

फतेहपुर। दिन शुक्रवार को प्रातः 10 बजे डॉ0 सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के संयोजकत्व में यूथ आइकॉन डॉ0 अनुराग श्रीवास्तव द्वारा ललौली क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका को झेल रहे व्यक्तियों हेतु सदर तहसीलदार रविप्रकाश जी को खाद्य सामग्री (लाई दो बोरी,चना 5 किलो,गुड़ 10 किलो, बिस्कुट 240 पैकेट) पानी 216 बोतल व सभी परिवारों को जल भराव के कारण होने वाली संक्रामक बीमारियों से बचाव एवं रोगप्रतिरोधक क्षमता विकसित करने हेतु होमियोपैथिक औषधियां भी दी गई। इस अवसर पर सर्व फार ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह सहित समाजसेवी अभिनव श्रीवास्तव उपस्थित रहे।