बहराइच। आज़ादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर जिला प्रशासन के सहयोग से इन्दिरा गांधी स्टेडियम, बहराइच द्वारा पुरूषो की 05 कि.मी. एवं महिलाओं की 03 कि.मी. क्रासकंट्री रेस का आयोजन किया गया। बालक वर्ग में अनस कुमार, पंकज कुमार, सचिन कुमार, नईमुद्दीन, अंकित कुमार व रवीन्द्र कुमार तथा बालिका वर्ग में कु. खुशी गौड, सरिता मौर्या, अरूर्णिमा यादव, राधिका मिश्रा व आदित्या तिवारी व आदित्या तिवारी ने क्रमशः प्रथम से षष्ठम् स्थान प्राप्त किया। क्रासकंट्री रेस के उपरान्त तैराकी खिलाडियों द्वारा झण्डा लेकर तरणताल में तैराकी प्रदर्शन भी किया गया। इसके अलावा हाकी संघ बहराइच के सहयोग से सायंकाल में जूनियर हाकी मैत्री मैच का आयोजन किया गया जिसके फाइनल मैंच में स्टेडियम ‘ए’ ने स्टेडियम ‘बी’ टीम को 1-0 गोल से मात दी।
क्रासकन्ट्री रेस का शुभारम्भ सचिव, जिला बाक्सिंग संघ बहराइच कैलाश चन्द्र यादव द्वारा किया गया जबकि जिला ओलम्पिक संघ बहराइच के सचिव मनोज गुप्ता ने अन्य अतिथियों के साथ विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार प्रदान किया। प्रातः 08ः00 क्रीड़ाधिकारी नीरज मिश्रा ने स्टेडियम में ध्वाजारोहण किया। इस अवसर पर स्टेडियम का स्टाफ, खिलाड़ी, विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी तथा खेले प्रेमी मौजूद रहे।