बलरामपुर : उतरौलाअगर आपको किसी मित्र, परिचित का व्यक्ति यह कहता हुआ नजर आता है कि मैं एक ऐसे व्यक्ति को जानता हूँ जो इस समय क्रिप्टो कॉइन में पैसा लगाने पे बहुत फायदा दिला सकता है तो सावधान हो जाये वो आप को किसी होटल के कमरे में बैठे ऐसे व्यक्ति से मिलवा सकता है जो जो आपको चंद्र समय में अरबपति बनाने का सपना दिखा सकते हैं।
आप सभी को सर्वविदित है कि भारत सरकार द्वारा क्रिप्टो कॉइन में निवेश पर प्रतिबंध लगा हुआ है और सरकार इसे किसी भी संस्था द्वारा संचालित करने का कोई भारत में प्रावधान नहीं है लेकिन ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर होटलों के बंद कमरों में निवेशकों को लंबे-लंबे सपने दिखाकर डिब्बाबंद ट्रेडिंग कराई जाती है।
आप को बताते चले कि उसी तरह की एक लूना कॉइन आज से 2 माह पहले जिसकी वैल्यू 8000 थी उसकी आज केवल 1 पैसे से भी कम है। बंद होटल के कमरों में बैठे लोग अपने आपको विशेषज्ञ बताकर क्रिप्टो में ऑनलाइन निवेश कर सलाह देंगे और आपको कई तरह के ऐसे उदाहरण भी दिखाएंगे जिसमें आपको रातो रात लखपति बनाने का पूरा ख्वाब दिखाया जाएगा। जबकि भारत में ऐसी कोई लाइसेंस या संस्था जारी की गई है।
जिससे क्रिप्टो करेंसी में ब्रोकर या इंटरनल ट्रेडिंग कराने की अनुमति देता हो। इसलिए निवेशकों को ऐसे प्रलोभन से बचना चाहिए जिसमें विदेशी कॉइन, क्रिप्टो कॉइन, में ऑनलाइन निवेश कराकर डिब्बाबंद ट्रेडिंग करा कर आने वाले भविष्य बहुत बड़े घोटाले को दावत दे। इस तरह के लोगों का स्टिंग ऑपरेशन भी किया गया है जिसमें यह लोग किसी बड़े होटल में लोगों को बुलाकर लैपटॉप में बड़े-बड़े फायदों का प्रलोभन बेटे दिखाई दिए हैं। और उसमें वह यह भी दावा करते हैं कि मेरे पास बड़े-बड़े नामी और ऊंचे रशूक़ वाले भी मोटी रकम निवेश करते हैं और अपने काले धन को यहां निवेश करते हैं।
तो आम नागरिक को ऐसे मुंगेरीलाल के सपने दिखाने वाले लोगों से बचना चाहिए और अगर किसी ने अपना पैसा लगा भी दिया है तो उसकी पूरी जाँच पड़ताल करले ऐसा ना हो आने वाले समय में लूना कॉइन ऑनलाइन क्रिप्टो कॉइन के नाम पर चूना लगाया है वैसा ही फिर कोई बड़ा खेल हो जाए। आने वाले समय में ऐसे लोगों के नाम भी प्रकाशित किए जाएंगे जो लोगों को प्रलोभन देकर मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिखाते हैं।