डेवोन कॉनवे को आउट करते ही अकील हुसैन बने 'दादा जी'

न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे इंटरनेशनल सीरीज शुरू हो गई है। बारबाडोस में खेले गए सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अकील हुसैन ने 10 ओवर में महज 28 रन देकर तीन विकेट लिए। वेस्टइंडीज की ओर से जबर्दस्त गेंदबाजी हुई और कीवी टीम पूरे 50 ओवर खेले बिना ही 190 रनों पर ऑलआउट हो गई। 

हुसैन ने जैसे ही डेवोन कॉनवे का विकेट लिया, उनका सेलिब्रेशन सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। हुसैन ने कमर पर हाथ रखकर खांसने की एक्टिंग करते हुए इस विकेट का जश्न मनाया। कैरेबियाई खिलाड़ी अपने अनोखे सेलिब्रेशन के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं। विंडीज क्रिकेट ने इसका वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'ग्रैंडपा इज बैक (दादा जी वापस आ गए)'। 

14.5 ओवर में कीवी टीम को कॉनवे के रूप में तीसरा झटका लगा था। हुसैन की गेंद पर शमराह ब्रूक्स ने उनका कैच लपका। इस विकेट को लेते ही हुसैन ने जश्न कुछ इस स्टाइल में बनाया था। ब्रूक्स ने 79 रनों की पारी खेली और वेस्टइंडीज ने 39 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 193 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया और सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। इससे पहले कीवी टीम ने तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।