उत्पीड़न से परेशान बीडीओ ने दिया इस्तीफा

मचा हड़कंप, डीएम ने समझाने के बाद भी नही माने

बाराबंकी । जहां एक यूपी कैडर के 3 आईएएस अफसरों के वीआरएस मांगने के चलते पहले ही ब्यूरोक्रेसी में हलचल है, वहीं बाराबंकी में जिला स्तरीय अधिकारियों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर वहां तैनात एक खंड विकास अधिकारी ने त्यागपत्र दे दिया है। इस्तीफे की जानकारी होने पर बताते हैं कि डीएम ने खंड विकास अधिकारी से काफी देर तक फोन पर बात की और समझाने की कोशिश की, फिर भी उन्होंने इस्तीफा दे दिया। बीडीओ के इस्तीफा देने के बाद जिला स्तरीय अधिकारियों में हलचल मची है।

 बाराबंकी ब्लाक की रामनगर में तैनात खंड विकास अधिकारी अमित त्रिपाठी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि जिले के अफसर बिना गलती उनका उत्पीड़न कर रहे हैं। अन्य ब्लॉको को छोड़कर सिर्फ रामनगर में ही छापेमारी हो रही है,जो इसलिए हो रहा है क्योंकि बीडीओ ने सांसद से एक पैरवरी करवा दी थी, जिसकी वजह से जिला स्तरीय अधिकारियों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया। 

बीडीओ के इस्तीफा देने के बाद पीडीएस संघ लामबंद हो गया है। जानकारी मिलने पर बाराबंकी के जिला अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ने करीब एक घंटे बीडीओ से बात की और समझाने की कोशिश की लेकिन फिर भी नहीं मानें और इस्तीफा ग्राम विकास आयुक्त भेज दिया। इसके बाद डीआरडीए की बैठक हुई जिसमें  सभी वीडियो शामिल हुए।बीडीओ को समझाने की कोशिश की जा रही है। उत्पीड़न के विरोध में प्रदेश के बीडीओ एकजुट होने की जानकारी सामने आ रही है। 

गत 21 जुलाई को बाराबंकी के जिला अधिकारी डॉ. आदर्श सिंह ,सीडीओ एकता सिंह, डीडीओ भूषण कुमार, परियोजना निदेशक मनीष कुमार, सहायक अभियंता टीएन सिंह ने ब्लाक रामनगर में औचक छापेमारी की थी।  छापेमारी के दौरान बीडीओ अमित त्रिपाठी ब्लॉक में नहीं मिले थेएएमयूहोंने बताया था कि वह निरीक्षण में फील्ड में हैं और थोड़ी देर बाद बीडीओ मौके पर पहुंच गए थे।