कुएं में गिरकर वृद्धा की मौत

फतेहपुर। मलवां थाना क्षेत्र के ग्राम करसवां में बुधवार की शाम शौचक्रिया के लिए जा रही 65 वर्षीय वृद्धा कुएं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार करसवां गांव निवासी सीताराम की पत्नी सुखरानी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं था। बताते हैं कि कल शाम वह शौचक्रिया के लिए जा रही थी तभी गांव के समीप स्थित सपाट कुएं में गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी मृतका के पुत्र सुनील कुमार ने दी है।