चोरी के ट्रांसफार्मर व पार्ट्स भी बरामद, दो गिरफ्तार

सहारनपुर। पुलिस ने दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी के ट्रांसफार्मर के पार्ट्स भी बरामद किये है। पुलिस ने चोरों का सुसंगत धाराओ में चालान कर जेल भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार थाना रामपुर मनिहारान पुलिस ने 29 जुलाई की रात्रि में सलेमपुर रोड कस्बा रामपुर मनिहारान से दो ट्रांसफार्मर एवं तोर चोर सहराज पुत्र शहजाद व नियाज पुत्र सलाउद्दीन निवासीगण मौहल्ला महल कस्बा कस्बा रामपुर मनिहारान थाना रामपुर मनिहारान को चोरी के ट्रांसफार्मर सहित गिरफ्तार कर लिया। 

जबकि इनका एक साथी शौकी पुत्र महमूद निवासी मौहल्ला महल थाना रामपुर पुलिस गिरफ्त से बाहर है। जिसकी सरगर्मी से तलाश जारी है। अभियुक्तगण द्वारा चोरी की अन्य घटनाओं का भी इकबाल किया है। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना रामपुर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विशाल श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक विकास चारण, एसआई महेन्द्र चन्द, आरक्षी राजेश कुमार, महबूब अली, अजय तोमर शामिल रहे।