नुक्कड़ नाटक से बताया साइबर क्राइम से बचने का तरीका

उरई/जालौन: कोंच के एसआरपी इंटर कालेज में साइबर अपराध से बचने के तरीके बताए गए। नुक्कड़ नाटक के जरिए बताया कि साइबर धोखाधड़ी से बचने के लिए क्या सावधानियां रखनी चाहिए। किसी को भी ओटीपी, पैनकार्ड, आधार कार्ड आदि के बारे में जानकारी न देने की सलाह दी गई। उत्तर प्रदेश पुलिस की ओर से साइबर क्राइम को रोकने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। इसके अंतर्गत क्विक हील फाउंडेशन एवं उत्तर प्रदेश पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में कार्यक्रम कराया गया। 

विद्यमान से जालौन जिले के कोंच में साइबर अपराध से आजादी को लेकर साइबर शिक्षा से सायबर सुरक्षा इस नुक्कड नाटक का आयोजन किया गया। छात्र छात्राओं व आमजन को साइबर अपराध के प्रति जागरूक करने के लिए कुल 6 कलाकार की टीम इस नुक्कड नाटक के जरीए शहर के स्कूल, कॉलेज और चैराहे पर लोगोंको कलात्मक तरीके से नाटक प्रस्तुत करते हुवे सायबर ठगी के प्रति जागरूक कर रहे है। इस दौरान जैसे कि अपना ओटीपी, पैन कार्ड, आधार कार्ड और व्यक्तिगत जानकारी किसी भी व्यक्ति से शेयर न करे, सोशल मीडिया का अपनी मर्यादा न लांघ कर सही तरीके से उपयोग करे। 

ऑनलाईन शॉपिंग फ्रॉड, गुगल लिस्टिंग फ्रॉड और लोन ऑप फ्रॉड से बचने के लिए क्या सतर्कता बरतनी जरुरी है, इस बारे में जानकारी देते हुए लोगोमें जागरूकता की जा रही है। उत्तर प्रदेश पुलिस के अनुसार पुलिस की एक टीम साइबर क्राइम अपराधों को लेकर लगातार काम कर रही है। वही दूसरी ओर लोगों को जागरूक कर ऐसे अपराधों में गुणात्मक कमी लाई जा सकती है। उन्होंने बताया कि हमारी यह टीम लोगों को यह बताएगी कि साइबर अपराधियों और उनके तौर तरीकों से कैसे बचा जा सकता है। इसीको ध्यान में रखते हुए यह अभियान क्वीक हिल फाउंडेशन के सहयोग से लिया गया है जो दो हफ्तो तक चलेगा।