आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई ।

ब्यूरो , सीतापुर । जनपद सीतापुर में आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यालय पर  दिव्यांग जनों एकत्र  होकर तिरंगा यात्रा निकाली। यह तिरंगा यात्रा की शुरुआत स्थान आत्मनिर्भर दिव्यांग एकता फाउंडेशन के कार्यालय से होकर बिसवां मार्ग पर होते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लाला हरिप्रसाद के स्मारक स्थल पर पहुंचा। वहां पर सभी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 

उसके बाद में तिरंगा यात्रा अमर शहीद अल्लामा फजले हक स्मारक पर पहुंची । के पश्चात बीसीएम  हॉस्पिटल होकर लतीफ़ मार्केट होते नगर पालिका परिषद  खैराबाद होते हुए विशुन नगर चौराहा पर तिरंगा यात्रा का समापन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव सिंह, राष्ट्रीय सचिव बिंदू मौर्या,कोषाध्यक्ष विजय पाल, शिवपाल ,सुशील कुमार ,रामकिशोर ,विमलेश , हरिलाल, गुड्डू,करीम, शीबू आदि पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित रहे।