सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का प्रान्तीयकरण किया जाये: मौर्या
सहारनपुर। माध्यमिक शिक्षक संघ ने आज शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को सम्बोधित जिला विद्यालय निरीक्षक को 16 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। ज्ञापन में जिलाध्यक्ष जगतनारायण मौर्या ने कहा कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों का प्रान्तीयकरण किया जाये जिससे शिक्षकों की तमाम प्रकार के शोषण से बचाया जा सके। राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखण्ड की तरह उ.प्र. में 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त सभी शिक्षकों/कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से आच्छादित किया जाये।
ज्ञापन में मांग की गयी कि माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत सभी शिक्षकों/कर्मचारियों को कैसलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाए, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से शिक्षकों के कार्य समय से पूरे हो। इसके लिए सिटीजन चार्टर की व्यवस्था लागू की जाए, ताकि शिक्षक अपनी पूरी ऊर्जा शिक्षण कार्य में लगा सके, 2019 से प्रारंभ हुई शिक्षकों की ऑनलाईन स्थानान्तरण की व्यवस्था अभी तक सम्पन्न नहीं हो सकी है इसलिए ऑन लाईन स्थानान्तरण की व्यवस्था शुरू होने तक सभी शिक्षकों को ऑफलाइन स्थानान्तरण कराने की अनुमति प्रदान की जाए।
ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में मुख्य रूप से राजकिशोर यादव, अशोक कुमार, राघवेन्द्र यादव, नरेन्द्र पटेल, महेश जितेन्द्र वर्मा, रजनीश तिवारी, अजीत कुमार यादव, राजीव यादव, डा.हरिप्रकाश यादव, पुरूषोत्तम वर्मा, मुन्नी लाल, इन्द्रमणि यादव शामिल रहे।