विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे का डांस वीडियो वायरल, फैंस ने बांधे तारीफों के पुल

लाइगर स्टार विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। लाइगर 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म से विजय देवरकोंडा अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे है। विजय और अनन्या अपनी फिल्म का जोर-शोर से प्रमोशन कर रहे है। हाल ही, में ही दोनो स्टार्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीड़ियो शेयर की है जिसमें दोनो अपनी फिल्म के गाने आफत में एक साथ थिरकते नजर आ रहे हैं, और यह वीडियो उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है, वह वीडियो पर खूब कॉमेंट भी कर रहे है। 

विजय देवेरकोंडा  ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक डांस वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्टर ने इसके कैप्शन में लिखा, हैशटैग आफत कोरियोग्राफरों के साथ। वीडियो में विजय और अनन्या के साथ उनके कोरियोग्राफर पीयूष भगत और शाजिया समजी डांस स्टेप करते दिख रहे हैं। वीडियो में सब लाइगर के गाने आफत पर डांस कर रहे है। यह डांस वीडियो इंटरनेट पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है और इस पर फैंस खूब कॉमेंट भी कर रहे हैं। 

इस पर एक फैन ने कमेंट किया, वाट लगा देंगे इस लिट्। एक अन्य ने कहा, सर माइंड ब्लोइंग सॉन्ग फैंटास्टिक। एक और फैन ने कहा, विजय भाई टू गुड।विजय और अनन्या लाइगर का प्रमोशन अलग-अलग शहरों में जाकर कर रहे हैं। इस फिल्म में विजय और अनन्या पांडे के अलावा राम्या कृष्णण, रोनित रॉय, विशु रेड्डी, अली, गेटअप स्रिनू और मकारंद देशपांडे अहम रोल में दिखाई देने वाले हैं। इन सबके अलावा हॉलीवुड के सुपरस्टार और किक बॉक्सिंग चौंपियन माइक टायसन फिल्म में कैमियो करते दिखने वाले हैं। यह उनकी भी विजय की तरह पहली बॉलीवुड फिल्म हैं। वहीं इस फिल्म के साथ अनन्या पांडे साउथ इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही हैं।