सेंट थॉमस स्कूल के अगवाई में निकाली गई तिरंगा यात्रा

मनकापुर,(गोण्डा)। आजादी के 75वी अमृत महोत्सव के अवसर पर शनिवार को क्षेत्र में कई जगहो पर तिरंगा यात्रा निकाली गई। सेन्ट थॉमस स्कूल के अगुवाई में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया।अध्यक्षता विद्यालय प्रबंधक नौशाद खान ने की। उपजिलाधिकारी आकाश  सिंह ने हरी झंडी दिखाकर यात्रा को रवाना किया। तिरंगा यात्रा के  करने के दौरान उपजिलाधिकारी ने भारत माता की जय के नारे लगाते हुए यात्रा शुरू कराई और छात्र- छात्राओं में राष्ट्र प्रेमयात्रा स्कूलों से प्रारंभ कर बाजार का भ्रमण करती हुई सभी नागरिकों को अपने घरों में और प्रतिष्ठानों में तिरंगा फहराने की अपील करते हुए वापस विद्यालय पहुंची।