रायवाला निगम बगीचे में पार्किंग व जैव विविधता केंद्र का निर्माण शीघ्र कराएं: नगरायुक्त

-रायवाला क्षेत्र में पैदल घूमकर नगरायुक्त ने सड़कों व शौचालयों का किया निरीक्षण

सहारनपुर। नगरायुक्त गजल भारद्वाज ने सोमवार को पैदल भ्रमण कर रायवाला चौक क्षेत्र और थाने के पीछे बनने वाले पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना मण्डी के पीछे स्थित निगम के बगीचे की भूमि पर थाना व निगम पार्किंग का निर्माण करने का कार्य एक सप्ताह में शुरु करने तथा बगीचे में जल्दी से जल्दी जैव विविधता केन्द्र विकसित करने पर उन्होंने जोर दिया। नगरायुक्त ने सभी चौराहों और स्मृति स्थलों की साफ सफाई तथा पेंटिंग कराने के निर्देश दिए। उन्होंने सड़क निर्माण व शौचालय निर्माण के सम्बंध में भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।  

नगरायुक्त सोमवार की दोपहर नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. कुनाल जैन के साथ वार्ड 53 के रामकृष्ण परम हंस स्कूल चौक पहुंची और वहां से प्रताप नगर चौक रायवाला तक सड़क का पैदल निरीक्षण किया। वार्ड 53 के पार्षद मनोज जैन, वार्ड 62 के पार्षद अमजद तथा वार्ड 51 के पार्षद शहजाद भी इस दौरान मौजूद रहे। पार्षद मनोज जैन ने नगरायुक्त को बताया कि रामकृष्ण चौक से कुतुबशेर तक सीवर लाइन डालने का काम हुआ है।

 लेकिन सड़क निर्माण अभी तक नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि रायवाला कपडे़ का बड़ा बाजार है और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल से भी व्यापारी कपड़ा खरीदने यहां आते है। अक्तूबर माह में जैन बाग से जैन रथोत्सव यात्रा भी उसी मार्ग से होकर निकाली जाती है, इसलिए जरुरी है कि सड़क निर्माण शीघ्रातिशीघ्र कराया जाए। रायवाला कपड़ा मार्केट के अध्यक्ष अजय कालड़ा, चेयरमैन संजय आर पी तथा कोषाध्यक्ष दीपक सचदेवा आदि ने भी नगरायुक्त से मुलाकात कर सड़क निर्माण शीघ्र कराने तथा एक शौचालय बनवाने की मांग की। 

नगरायुक्त ने थाना मण्डी के पीछे निगम बगीचे में बनाये जाने वाले थाना पार्किंग व निगम  पार्किंग मार्ग का भी निरीक्षण किया। पार्षद मनोज जैन ने बताया कि उक्त कार्य का टेंडर हो चुका है लेकिन अभी कार्य शुरु नहीं हुआ है। नगरायुक्त ने प्राथमिकता के साथ एक सप्ताह के भीतर पार्किंग निर्माण कार्य शुरु कराने के निर्देश निर्माण विभाग को दिए तथा साथ ही जल्दी से जल्दी निगम की भूमि पर जैव विविधता केंद्र विकसित करने को कहा। थाना प्रभारी योगेश शर्मा ने थाना पार्किंग के लिए स्थान और ज्यादा उपलब्ध कराने की मांग रखी।

 थाना परिसर में बनाये जाने वाले शौचालय के निर्माण में देरी पर उन्होंने नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ.कुनाल जैन को शौचालयों से सम्बंधित पेंडिंग सभी कार्याे को पूरा कराने और उनका विवरण प्रस्तुत करने को कहा। नगरायुक्त ने मुख्य बाजार में निगम के शौचालय का भी निरीक्षणा किया और टोंटी चलाकर देखा कि पानी आ रहा है या नहीं। उन्होंने शौचालय का जीर्णाेद्धार और सौंदर्यीकरण कराने के निर्देश निर्माण व स्वास्थय विभाग को दिए। इस दौरान रायवाला कपड़ा मार्किट के अनेक व्यापारियों ने अन्य समस्याओं से भी नगरायुक्त को अवगत कराया।