जैस्मिन भसीन मशहूर निर्देशक महेश भट्ट और विक्रम भट्ट की फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही है। जैस्मिन ने खुद इस खबर को कन्फर्म किया है। जैस्मिन ने एक मीडिया इंटरव्यू में बताया कि वो अपनी डेब्यू फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड है। इस फिल्म के जरिए उनका सपना सच होने जा रहा है। जैस्मिन ने बताया कि उन्होंने अब तक जो भी किरदार निभाए हैं, इस फिल्म में उनका किरदार बाकी सारे किरदारों से काफी अलग होने वाला है। जैस्मिन भसीन ने अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय बाद शुरू हो सकती है।
साथ ही जैस्मिन ने कहा कि उन्हें पूरा यकीन है कि इस फिल्म में उन्हें देखने के बाद दर्शक काफी हैरान होने वाले है। जबसे जैस्मिन के फैंस को उनके बॉलीवुड डेब्यू के बारे में पता चला है तबसे वो भी जैस्मिन को सिल्नर स्क्रीन पर देखने का बेस्रबी से इंतजार कर रहे है। जैस्मिन भसीन टीवी शो दिल से दिल तक, नागिन, जमाई राजा जैसे कई सीरीअल में नजर आ चुकी है। जैस्मिन ने जो भी रोल निभाया, उस हर रोल में दर्शकों ने उन्हें ढेर सारा प्यार दिया है। अब जब जैस्मिन बॉलीवुड में काम करने जा रही है, तो हर कोई यहीं जानना चाहता है कि जैस्मिन भसीन अपनी पहली फिल्म में कौन सा किरदार निभाती नजर आने वाली है। अब तो हर कोई जैस्मिन को बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहा है।