मथुरा। वृंदावन में बंदरों का आतंक रुक नहीं पा रहा है। निरंतर जारी है लोग परेशान हैं कईयों को बंदर काट खा गए हैं। कई महिला पुरुष तो इस कारण अपनी जान भी गंवा चुके हैं। बांके बिहारी मंदिर पर ड्यूटी में तैनात आज दरोगा शैलेंद्र शर्मा की की टोपी लेकर भाग गया बंदर।
दरोगा शैलेंद्र शर्मा इस समय थाना जैंत इलाके की चौकी आझई पर पोस्टेड है। अभी कुछ दिन पहले बंदर डीएम का चश्मा लेकर भाग गया था।वृंदावन में बंदरों के आतंक से स्थानीय और बाहरी श्रद्धालु परेशान है। नगर निगम जिला प्रशासन के अलावा जनप्रतिनिधि भी लोगों को इस समस्या से निजात नहीं दिला पाए।