सहारनपुर। महाविद्यालय जे. वी.जैन कॉलेज,सहरानपुर में राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया गया,इस श्रृंखला में आज पहले दिन बालक एवं बालिका वर्ग में बैडमिंटन (अंडर-11) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इसी क्रम में कल शतरंज की प्रतियोगिता एवं अंतिम दिन बॉडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता आयोजित होगी। आज उद्घाटन समारोह पर मुख्य अतिथि के रूप में सहरानपुर क्षेत्र के स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री अनिमेष सक्सेना जी एवं कॉलेज प्राचार्य प्रोफ0 वकुल बंसल जी रहे।
उन्होंने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर शुभाशीष दिए और छोटी आयु वर्ग की प्रतियोगिता से नई प्रतिभाएं उभरने की संभावनाएं सामने आएगी। छोटे बच्चो में खेल के प्रति रुझान बढ़ेगा। इस अवसर पर बोलते हुए श्री सक्सेना ने कहा की खेलों को नई बुलंदियों को छूने के लिए मेजर ध्यानचंद जी को शत शत नमन इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर वकुल बंसल ने कहा कि आज क्रिकेट किट पितामह रहे सर डॉन ब्रैडमैन का भी जन्मदिन है इसलिए शुरुआत आज से की गई और समापन 29 तारीख को मेजर ध्यानचंद जी के जन्मदिन पर किया जाएगा।
प्रतियोगिता में अंपायर अंशुल कुमार,बैडमिंटन खेल संयोजक मनीष कुमार ,श्रीरोहित शर्मा,अक्षित धीमान रहे।
आज के उदघाटन समारोह में डॉ0 श्वेता बंसल, डॉ0 शशि नौटियाल, डॉ0 लोकेश कुमार, डॉ0 मुकेश कुमार डॉ0 मुकेश कुमार ,डॉ0 खालिद अनवर ,विवेक सोम आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।