यूपी एटीएस ने देवबंद से संदिग्ध फारुख को हिरासत में लिया

सहारनपुर। देवबंद में आज एनआईए और यू.पी की एटीएस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए छापा मारकर मदरसे में पढ़ने वाले एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ा गया युवक फारुख कर्नाटक के आईएस माड्यूल के संपर्क में था जिसके कारण वह एनआईए के रडार पर आ गया। हालांकि स्थानीय पुलिस ने अभी एनआईए की कार्रवाई की पुष्टि नहीं की है।

 चर्चा यह भी कि पकड़ा गया युवक नाम बदलकर यहां रह रहा था और वह कई भाषाओं का जानकार है।बताया जा रहा है कि यह आतंकी सीरिया में हुए बम धमाकों से भी जुड़ा है। एनआईए की रेड से इलाके में खलबली मची हुई है। इससे संबंधित सभी जानकारियों को जुटाने में एटीएस लगी है। वहीं, एसएसपी विपिन का कहना है कि एटीएस ने कार्रवाई की है। 

बताया गया है कि एनआईए की टीम ने रविवार की तड़के एक हॉस्टल में छापामारी करते हुए वहां से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया है जिसका नाम फारुख बताया जा रहा है और वह कर्नाटक का रहने वाला है। इस कार्रवाई को एनआईए एटीएस और आईबी की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया है। 

टीम युवक को गुप्त स्थान पर ले जाकर उससे पूछताछ कर रही है। स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले एजेंसियों की देवबंद में की गई इस बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है, हालांकि इस संबंध में स्थानीय अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।