जिलाधिकारी ने कर्मचारियों के साथ कार्यालय में तिरंगा फहराते हुए निकाली रैली

तिरंगा हमारी आन-बान और शान: जिलाधिकारी

सहारनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान का शुभारम्भ करते हुए जिलाधिकारी श्री अखिलेश सिंह ने धर्मपत्नी श्रीमती निशा सिंह के साथ अपने आवास पर सुबह 08ः00 बजे तिरंगा फहराकर शुरूआत की। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय ने कार्यालय कर्मचारियों के साथ कार्यालय में सुबह 09ः00 बजे तिरंगा फहराया। इसी के साथ उन्होने कलेक्ट्रेट से तिरंगा रैली भी निकाली। तिरंगा रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय से निकलकर तहसील सदर होते हुए सडक पर स्थित जिला पंचायत कार्यालय के सामने से कोषागार कार्यालय होते हुए अपने कार्यालय पर आकर सम्पन्न हुई। 

जिलाधिकारी ने आजादी के अमृत महोत्सव की 75वीं वर्षगांठ की सभी को बधाई देते हुए कहा कि आज हम सभी अमर शहीदों के बलिदान की वजह से ही इस महोत्सव को आयोजित करने के साथ ही आजादी की सांस ले पा रहे है। उन्होने कहा कि तिरंगे की आन-बान-शान को बनाए रखने के लिए जिन अमर शहीदों ने अपने प्राण न्यौछावर किए उनको हम नमन करते हुए हम सभी अपने हृदय में राष्ट्रभक्ति को सर्वाेच्च स्थान दें और ऐसा कोई भी कार्य न करें जो राष्ट्रहित में न हो। 

उन्होने जनपदवासियों से अपील की कि स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ को यादगार बनाने तथा जनपद को तिरंगामय करने के लिए समाज के सभी प्रबुद्ध नागरिक आगे आएं तथा जनपद को तिरंगामय करने में बढ-चढ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करें। उन्होने आज से 15 तारीख तक सभी जनपदवासियों से अपने घरों, संस्थानों, प्रतिष्ठानों आदि पर तिरंगे को सम्मान के साथ फहराने की अपील की।

अखिलेश सिंह द्वारा निकाली गयी तिरंगा रैली में जय हिंद, वंदे मातरम्, भारत माता की जय आदि देश भक्ति नारों से पूरा कलेक्ट्रेट परिसर एवं आस पास का वातावरण गूंज उठा और माहौल देश भक्ति से ओत-प्रोत हो उठा। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट श्री विवेक चतुर्वेदी, डिप्टी कलेक्टर श्री संजीव कुमार, श्री अनिप कुमार सहित कलेक्ट्रेट के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।