मानिकपुर के ग्राम टिकरी में कालरा ने पसारे पैर

प्रधान व सामाजिक कार्यकर्ता के प्रयास से जांच टीम ने 80 मरीजों का किया इलाज

चित्रकूट | ग्राम पंचायत खिचरी में कालरा से बचाव हेतु नेशनल मोबाइल मेडिकल टीम चित्रकूट द्वारा किया गया 80 मरीजो का इलाज , साथ ही गांव के लोगो को खान पान और साफ सफाई पर किया गया जागरूक | स्वास्थ्य बिभाग की टीम द्वारा 80 मरीजो का इलाज किया गया । इसी प्रकार ग्राम पंचायत विभाग द्वारा गांव में अतिरिक्त सफाई कर्मियों की टीम द्वारा नालियों की सफाई की गई और गाँव मे विलीचिंग पावडर का छीड़काव  भी किया गया ।

ज्ञात है कि मानिकपुर ग्राम पंचायत खिचरी के मजरा कालोनी बस्ती में कालरा ने अपने पैर फैला रखे थे जिसमें खिचड़ी मजरा कालोनी में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही थी । कालरा से पीड़ित मरीजों की संख्या लगभग 10 हो गयी थी । स्वास्थ विभाग की उदासीनता के कारण मरीजो की संख्या में बढोतरी हो रही थी।

 पर समय रहते स्वास्थ्य विभाग की टीम ने  ग्राम पंचायत प्रधान उर्मिला और पंचायत सहायक संतलाल सामाजिक कार्यकर्ता राम नरेश के साथ मिलकर तत्काल गांव में कालरा टीम भेजकर इस से निजात पाने के लिए ग्रामीणों को राहत दी एवं इससे बचाव हेतु द्वारा गांव के लोगो को कलरा से बचाव हेतु ग्रामीणों को जागरूक करते हुए नालियों की साफ सफाई, व पानी उबाल कर पीने की सलाह दी एवं बासी खाना खाने व साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया गया और ग्राम पंचायत अध्यक्ष द्वारा गांव में विलीचिंग पावडर नालियों में छीड़काव किया गया । शुद्ध पेयजल की बेवस्था की गई ।