आईआईए ने पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं से डीएम को अवगत कराया

सहारनपुर। जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने आईआईए पदाधिकारियों के साथ काॅमन फैसिलिटी सेंटर व वुड क्लस्टर का पिलखनी अम्बाला रोड पर निरीक्षण किया। इस अवसर पर आईआईए के चैप्टर चेयरमैन प्रमोद सडाना सहित अन्य पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे। इसके पश्चात आईआईए की एक बैठक पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित समस्याओं के संबंध में आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी अखिलेश सिंह, मुख्य अभियंता पश्मिांचल विद्युत वितरण निगम लि. सहारनपुर ए.के.आत्रे, सिद्धार्थ यादव उपायुक्त उद्योग एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

श्री सडाना ने बताया कि पिलखनी अंबाला रोड राधा स्वामी सत्संग भवन के बायीं तरफ रजवाहे की सिंगल रोड़ का चैड़ीकरण करने व नेशनल हाईवे फोरलेन तक जोड़े जाने, राधा स्वामी सत्संग भवन के सामने पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में जाने वाले एप्रोच मार्ग को बनवाए जाये, पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत सप्लाई की समस्या, कुछ उद्यमियों की इकाई तक विद्युत लाइन का न होना, पथ प्रकाश हेतु स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था न होना बताया गया। डीएम ने समस्याओं को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि यूपीसीडा  पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र की सभी समस्याओं को समयबद्ध में निस्तारण कराने के निर्देश दिये। 

’पिलखनी औद्योगिक क्षेत्र बैठक में पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामजी सुनेजा, प्रियेश गर्ग, कोषाध्यक्ष  सुनील सैनी, संजय बजाज, श्रीमती सुषमा बजाज  मौ.औसफ (गुड्डू), डॉ. हुकम चंद सैनी, रजत मित्तल, मयंक गाबा, अतुल मित्तल, स.इंद्रजीत सिंह, अभिषेक जैन, अकाश जाटव, कुमारी मोहिनी इंद्र मल्होत्रा, परिवेश विज, संजय यादव, शिवम गोयल, सिद्धार्थ मोगा, अनुज जैन, ड.के. बंसल मुकेश शर्मा, आदर्श गर्ग, अनवार अहमद अशोक धीमान, राधव डंग एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।