जिला व्यापार मण्डल द्वारा भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर शहीदों को नमन

सहारनपुर। उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा भारत छोड़ों आंदोलन की वर्षगांठ की पूर्व संध्या पर की एक विशेष कार्यक्रम स्थानीय गांधी पार्क में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के समक्ष आयोजित किया गया जिसमें देश की आजादी के शहीदों को नमन किया गया। जिसमें व्यापारियों द्वारा देश की आजादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले महान क्रान्तिकारियों को नमन करते हुए जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन व जिला महामंत्री रमेश अरोड़ा ने कहा कि आज से 79 वर्ष से 9 अगस्त 1942 के अंतर्गत देश के स्वाभिमान को जागृत करते हुए हम सबने मिलकर विदेशी शासकों के विरूद्ध भारत की आवाज बुलन्द की थी, इसे साकार करने के लिए एकजुट होकर इस संघर्ष में शामिल हुए और हमने आजादी हासिल करके ही दम लिया। 

श्री टण्डन ने कहा कि आज एक बार फिर संकल्प लेने की घड़ी आयी है और वैसी ही आवाज बुलन्द करने और एकजुट होने और इसके अंतर्गत हम सब मिलकर साम्प्रदायिकता, गरीबी, हिंसा आंतकवाद, निरक्षता और भ्रष्टाचार कोरोना आदि इन सब बुराईयों को दो टूक शब्दों में कि ‘भारत छोड़ों’। इस अवसर श्री टण्डन द्वारा सभी व्यापारिक प्रतिनिधियो को राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना की शपथ दिलायी गयी और महात्मा गांधी के मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए गए। 

मुख्य अतिथि पं.जयनाथ शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के संघर्ष में व्यापारी वर्ग का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। देश के महानक्रान्तिकारियों व वीर सैनिकों की कुर्बानियों का परिणाम है कि भारत ने 1965 व 1971 के युद्ध में विजयश्री प्राप्त की और 21 वर्ष पूर्व पाक घुसपैठियों को आपरेशन विजय अभियान के अंतर्गत  कारगिल में भारतीय सेना ने जिस अदम्य के साथ मार भगाया वह आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। 

उन्हांेने देश में हाल ही के वर्षों में समाज में आ रही नैतिक मूल्यों के गिरावट पर चिंता व्यक्त किया और आहवान किया कि प्रत्येक नागरिक को  अपने अधिकारों के साथ-साथ अपना राष्ट्रीय कर्तव्य निभाते हुए निष्ठापूर्वक कार्य करना होगा और एक आदर्श नागरिक के रूप में अपनी प्रस्तुति करनी होगी। साथ ही कोविड-19 के चलते इससे बचाव के लिए सभी नियमों के पालन का भी संकल्प लेना होगा और औरों को भी इसके लिए प्रेरित करना होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा, पं.जयनाथ शर्मा, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, कर्नल संजय मिडढा, संजीव सचदेवा सहित व्यापारी प्रतिनिधि मौजूद रहे।