प्रेमशंकर लाल व सुषमा बनी अध्यक्ष, महामंत्री संतोष श्रीवास्तव मनोनीत

गोण्डा । चित्रांश कल्याण समिति का चुनाव हुआ संपन्न। जिसमे अध्यक्ष प्रेम शंकर लाल श्रीवास्तव, महामंत्री संतोष कुमार श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष इंद्र बहादुर श्रीवास्तव के साथ ही वरिष्ठ उपाध्यक्ष के पद पर दिलीप कुमार श्रीवास्तव, मातृशक्ति विंग से जिला संयोजक श्री मती वीणा श्रीवास्तव के साथ ही सर्वसम्मति व करतल ध्वनि से आम सभा ने जिला अध्यक्ष के पद पर सुषमा श्रीवास्तव को किया मनोनीत ।

जनपद के देवी बक्स सिंह पुस्तकालय हाल में भगवान श्री चित्रगुप्त जी की विधिवत पूजा आराधना करते हुए सभी चित्रांशो ने दीप जलाकर गाई आरती और किया कार्यक्रम की शुरुआत जिसमें निम्न पदाधिकारियों को सर्वसम्मति से चित्रांश कल्याण समिति का पदाधिकारी चुना गया  जिन्हें मौजूद चित्रांशो ने मिठाईयां खिलाकर दी ढेरों शुभकामनाएं  समिति के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष विनोद कुमार श्रीवास्तव तथा वरिष्ठ चित्रास प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने चुनाव कराने का बखूबी उठाया था जिम्मेदारी।