कैडेटस को फायरिंग अभ्यास कराया

सहारनपुर। 83 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी के नेतृत्व में बीडी बाजोरिया इंटर कॉलेज में चल रहे वार्षिक प्रशिक्षण शिविर, थल सैनिक शिविर में आज चौथे दिन कैडेट्स ने सुबह पीटी के बाद अपनी  अलग-अलग प्रशिक्षक द्वारा विभिन्न सैन्य विषयों की क्लास चलाई गई। जिसमें मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, हेल्थ हाइजीन पर प्रथम अधिकारी ब्रिजेश पुंडीर ने और लीडरशिप पर लेफ्टीनेंट सुभाष चंद्र ने कैडेट्स को सिखलाई दी। कैडेट्स ने सुबह फायरिंग अभ्यास भी किया। 

कैम्प कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल चंचल सिंह कपकोटी ने कैडेट्स को  विभिन्न विषयों पर जानकारी देते हुए बताया कि फिजिकल प्रशिक्षण के साथ साथ अपने विषयों की लिखित परीक्षा भी अच्छे से देनी चाहिए। कैंप में आज कैडेट्स की लिखित परीक्षा आयोजित कराई गई।

डिप्टी कैंप कमांडेंट शशि मेहता,मेजर एस के त्यागी, लेफ्टिनेंट डाक्टर मनीष  जायसवाल, लेफ्टिनेंट गौरवशर्मा,सूबेदार मेजर मोहिंदर सिंह, सुबेदार एल पी गुरंग, सूबेदार शिंदर पाल सिंह, सूबेदार कर्मवीर, सुबेदार डीएस थापा, नायब सूबेदार सुखवीर सिंह, सीएचएम त्रिलोचन सिंह, सीएचएम जगदीप सिंह, सीएचएम दलवीर सिंह, सीएचएम जीरन राणा सीएचएम सुखपाल सिंह, हवलदार टीकाराम थापा, हवलदार प्रदीप, हवलदार त्रिवेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।