वहीं, महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर की गृह विज्ञान की प्रायोगिक परीक्षाएं भी शुरू गईं हैं। बीए प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की समाजशास्त्र विषय की मौखिक परीक्षा 26 अगस्त को होगी, जबकि शिक्षा शास्त्र की मौखिक परीक्षा 27 अगस्त को होगी। वहीं, पंडित जेएन कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष के लिए सुबह 10 से 12 बजे तक प्रवेश फार्म दिए जा रहे हैं। राजा देवी डिग्री कॉलेज में भी प्रवेश चल रहे हैं। राजीव गांधी डीएवी महाविद्यालय में बीकाम प्रथम वर्ष के लिए ऑनलाइन आवेदन 31 अगस्त किए जा सकते हैं।
स्नातक की प्रयोगात्मक परीक्षाएं शुरू, महाविद्यालयों में बढ़ी प्रवेश की हलचल
बांदा। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में बीए अंतिम वर्ष के प्रवेश चल रहे हैं। उधर, बीए प्रथम वर्ष के द्वितीय सेमेस्टर की प्रायोगिक परीक्षाएं भी शुरू हो गई हैं। इसके लिए महाविद्यालय परिसरों में छात्र-छात्राओं लंबी लाइनें लग रही हैं। राजकीय महिला महाविद्यालय में बीए अंतिम वर्ष में 500 सीटों में 300 सीटें भर गईं हैं। गुरुवार को यहां प्रवेश लेने वाली छात्राओं की लंबी लाइन लग रही हैं।