मामूली कहासुनी के विवाद में दबंग ने एक दर्जन साथियों संग किया हमला

मनकापुर (गोंडा) । छपिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत मामूली कहासुनी के बाद आक्रोशित युवक ने अपने दर्जनभर साथियों को साथ लेकर चाकू ,फरसा व अवैध तमंचे के साथ किया हमला प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना छपिया के अंतर्गत मसकनवा के रानी जोत गांव के रहने वाले दीपांशु कौशल बीते शनिवार की शाम को सब्जी लेने मसकनवा बाजार गया हुआ था तभी वहां गांव के ही दद्दू गुप्ता पुत्र शिव कुमार की दीपांशु से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई इतनी देर दोनों युवक अपने अपने घर आ गए दूसरे दिन दद्दू ने अपने 1 दर्जन से अधिक साथियों के साथ दीपांशु के घर पर धावा बोल दिया ।

जिसमें घर के पास गली में खड़े दीपांशु के भाई हर्षित कौशल को मारपीट कर घायल कर दिया हल्ला गुहार सुनकर पीड़ित के परिवार वाले बीच-बचाव करने पहुंचे जिसमें हर्षित कौशल, हर्ष, सूजन, वा दीपांशु को गंभीर रूप से चोट आई दद्दू के साथियों ने चाकू फरसा व अवैध तमंचे के साथ थे गांव वालों व पुलिस के सहयोग से घायलों को सीएससी लाया गया जहां घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया प्राप्त जानकारी अनुसार दद्दू अपने जिन साथियों के साथ हमला किया उनमें मकालु, अंश, शिवमंगल, हरि ओम सोनी, आयुष, आशीष, सनी पांडे, हिमांशु गुप्ता, अमित कसौधन, ओम प्रकाश, समेत कुछ अन्य साथी जो कि अवैध हथियारों से लैस होकर रविवार की रात 8:45 पर हमला बोल दिया दीपांशु की चाचा दीनानाथ कौशल के तहरीर पर पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।