सशक्त, समृद्ध राष्ट्र ही देश की आधारशिला: टण्डन

सहारनपुर । उ.प्र. उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई के प्रमुख पदाधिरियों द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत 75वें स्वाधीनता दिवस के अवसर पर स्थानीय गांधी पार्क में स्वाधीनता आंदोलन में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को नमन किया। साथ ही व्यापारी प्रतिनिधियों द्वारा राष्ट्रीय एकता एवं सदभावना की शपथ भी ली गयी। 

इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव की बात है कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र के हम नागरिक हैं। जहां प्रत्येक नागरिक अपने अधिकारों की बात करता है वहीं इसके साथ-साथ हमें अपने कर्तव्यों के पालन करने का भी संकल्प लेना होगा। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमारा राष्ट्रीय पर्व है। पूरा राष्ट्र इस दिन हर्षोल्लास से भरा होता है क्योंकि महान क्रांतिकारियों और वीरों के बलिदान के बाद हमें यह आजादी मिली और इस आजादी के संघर्ष में देश के व्यापारियों का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। श्री टण्डन ने कहा कि सशक्त, समृद्ध राष्ट्र ही देश की आधारशिला होती है इसलिए देश की एकता व अखण्डता का पालन करना हमारा परम कर्तव्य हैं। विभिन्नता में एक भारत की सबसे बडी विशेषता है। उन्होंने कहा कि महानगर समेत पूरे जनपद में व्यापार मण्डल की इकाईयों व व्यापारिक एसोसिएशनों द्वारा ध्वजारोहण व अन्य कार्यक्रमों का आयोजन स्वाधीनता दिवस के उपलक्ष में किया जायेगा और उस दिन प्रभातफेरी से लेकर दिन भर आयोजित सभी कार्यक्रमों में व्यापारी प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भागीदारी रहेगी।

उन्होंने कहा कि इस महान राष्ट्रीय पर्व पर हम सबको हर्षोल्लास व देशभक्ति का परिचय देते हुए अपने-अपने घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर दीए, मोमबत्ती या लाइटिंग के साथ इस पर्व को मनायें साथ ही जिस प्रकार हम सब अपने-अपने धर्मो के अनुसार मनाये जाने वाले पर्वों पर हम मिठाई व उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं, उसी प्रकार 15 अगस्त के महान पर्व पर सभी गृहणियां अपनी रसोई में हल्वा, खीर या अन्य मिष्ठान बनाकर अपने परिवार व मित्रजनों को खिलायें। साथ ही श्री टण्डन ने कोविड-19 के नियमों का पालन करने के लिए सभी से अपील की क्योंकि इसी से हम सबका का बचाव व सुरक्षा हो सकेगी।

बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला महामंत्री रमेश अरोडा जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, कर्नल संजय मिडढा, मुरली खन्ना संजीव सचदेवा, प्रवीन चांदना, भोपाल सिंह सैनी, अशोक मलिक आदि शामिल रहे।