महमूदाबाद , सीतापुर : हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत शासन के निर्देशानुसार तिरंगा जागरूकता अभियान रैली जाफरपुर, सदरपुर के आजाद इंटर कॉलेज के बच्चों की रैली को थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति का संदेश देते हुए भारत माता की जय के नारे लगाते हुए बच्चे आगे बढ़ते रहे।
जिसमें खुरवल के मनीष गुप्ता द्वारा थानाध्यक्ष व सम्मानित लोगों को माल्यार्पण कर स्वागत किया और गोपाल रस्तोगी द्वारा पुष्प की वर्षा की गई । जिसमें कॉलेज के प्रधानाचार्य वकील खान ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है।
इस बार आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के हर घर तिरंगा फहराने का निर्णय लिया गया है इस अभियान के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए रैली बच्चों द्वारा निकाली गई इस कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सलीम खान, गोपाल रस्तोगी ,मनीष गुप्ता, संतोष चतुर्वेदी ,संतोष गुप्ता, अशोक मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि माबिया ,पूर्व प्रधान लतीफ खान ,सूरज तथा विद्यालय के अध्यापक गण एवं छात्र छात्राएं मौजूद रहे।