आजमगढ़। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मैराथन दौड का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। मैराथन का प्रारम्भ पहाड़पुर चौराहे से होकर पुलिस लाईन ग्राउंड तक समाप्त हुआ। उक्त मैराथन दौड में 150 महिला पुलिसकर्मियों में प्रतिभाग किया गया। जिसमें:-
प्रथम- महिला आरक्षी अर्निका भारती(पुलिस लाईन)
द्वितीय- महिला आरक्षी अनामिका कुशवाहा (अहरौला)
तृतीय-प्रियंका (कप्तानगंज)
चतुर्थ-शालिनी मिश्रा(फूलपुर)
पंचम-संजू कुशवाहा(जहानागंज) स्थान प्राप्त हुआ।
तत्पश्चात बच्चों हेतु मैराथन का आयोजन किया गया जिसमें 36 बच्चों ने प्रतिभाग किया। जिसमें प्रथम-श्याम सुन्दर
द्वितीय- अभिषेक
तृतीय-समीर
चतुर्थ-अनुराग
पंचम-त्रयम्बकेश्वर शर्मा ने प्राप्त किया।
इसी क्रम में 3 छोटी बालिकाओं के दौड में प्रथम स्थान पर अंशिका को प्राप्त हुआ।
उपरोक्त मैराथन प्रतियोगिता में विजेता सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र व ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम की संचालन अपर पुलिस अधीक्षक यातायात द्वारा किया गया.
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री शैलेंद्र लाल, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सिद्धार्थ, क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी प्रशिक्षणाधीन, प्रतिसार निरीक्षक इत्यादि उपस्थित रहे।