भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाई गई।

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह की अध्यक्षता में जिला कार्यालय पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की पुण्यतिथि मनाई गई। पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं ने अटल जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई जी आज हमारे बीच में नहीं है लेकिन उनका आशीर्वाद हम सभी के साथ है। 

हम सभी उनके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं । अटल जी, पं दीनदयाल उपाध्याय और श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को आगे बढ़ाने कार्य करते हुए भारत को शक्तिशाली समृद्धशाली बने का कार्य करते रहे । उनके विचार और उनके कार्य हम सभी को सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश ने हर घर तिरंगा अभियान कार्यक्रम को पूरी श्रद्धा के साथ मनाया। 

मैं आजमगढ़ की तरफ से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करता हूं । साथ ही सभी जनपद वासियों से अपील करता हूं कि आप सभी ने बड़ी श्रद्धा से अपने घरों पर तिरंगा फहराया आप सभी पूरी श्रद्धा के साथ 17 अगस्त तक अपने घरों से तिरंगा उत्तर कर पूरे सम्मान के साथ सुरक्षा रखें। इस अवसर पर नन्हकूराम सरोज हरिवंश मिश्रा, राजेश सिंह महुवारी, आनन्द सिंह, विनय प्रकाश गुप्ता, विवेक निषाद, धर्मेंद्र सिंह, दीपक चतुर्वेदी, मृगांक शेखर सिन्हा, विशाल श्रीवास्तव अवनीश चतुर्वेदी पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।