लगातार चौथे दिन हरे निशान पर बंद हुए बाजार, सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में दिखी तेजी

नई दिल्ली : हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार उछाल के साथ बंद हुए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़िया तेजी देखने को मिली। सोमवार के कारोबारी सेशन में ऑटो, मेटल, बैंकिंग और फाइनेंशियल सर्विसेज शेयराें में खरीदारी से बाजार को मजबूती मिली है। सोमवार को सेंसेक्स 545 अंकों की बढ़त के साथ 58,115 के लेवल पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 183 अंक उछलकर 17,340 अंकों पर बंद हुआ। एक अगस्त के कारोबारी सेशन में महिंद्रा और महिंद्रा के शेयर टॉप गेनर रहे।