पार्क में खेलने के लिए बॉलीबाल, बास्केटबॉल के कोर्ट बनाये जाए- गोयल

फतेहपुर। आशीष कुमार गोयल, एडीशनल सेक्रेटरी, ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार ने भ्रमण कार्यक्रम के तहत वृहस्पतिवार को विकास खंड तेलियानी परिसर में बने रूफटॉप रेनवाटर हार्वेस्टिंग के लिए बनाए गए सोकपिट को खोलवाकर देखा, छत से पानी सोकपिट में जाने के लिए लगायी गयी पाइपलाइन को देखा और कहा कि पाइपलाइन में फिल्टर/जाली लगाई जाए जिससे कि कूड़ा करकट न जा सके । उन्होंने कहा कि रूफ टॉप बनाये जाने के लिए जो एसओपी (standard operating processing) के अनुसार ही बनाया जाए ताकि सही रूप में भूगर्भ जल स्तर बढ़ाने में मदद मिल सके ।

◆ अपर सचिव ने विकास खंड तेलियानी के ग्राम पंचायत मन्झुपुर में मनरेगा योजनांतर्गत बनाये गए शहीद भगत सिंह ग्रामीण चिल्ड्रेन पार्क/स्टेडियम का स्थलीय जायजा लिया । उन्होंने कहा कि पानी निकासी की प्रॉपर व्यवस्था की जाए । पार्क के मैदान का लेवल मिलाया जाए उसमें कंकड़, गिट्टी आदि को हटवाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए । उन्होंने कहा कि पार्क में खेलने के लिए बॉलीबाल, बास्केटबॉल के कोर्ट बनाये जाए । पार्क में आकर्षक घास भी लगवायी जाए। 

◆ अपर सचिव ने तेलियानी विकास खंड के ग्राम चखेड़ी में बने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामखेलावन सिंह भदौरिया अमृत सरोवर का जायजा लिया । उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर के चारो तरफ नेचुरल बाउंड्री(झाड़ीदर पौधे) लगाए जाए। अमृत सरोवर में किये गए पौधरोपण के संरक्षण के लिए ट्रीगॉर्ड लगवाने के निर्देश खंड विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने अमृत सरोवर में चल रहे सीढ़ियों के कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराने को कहा । उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर में कंक्रीट का कम प्रयोग कर प्राकृतिक तरीके से बनाने के निर्देश दिए । 

◆ अपर सचिव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्दकी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान ब्लड बैंक, प्रसव कक्ष, एक्स रे कक्ष, इमरजेंसी वार्ड, पीकू वार्ड, पीकू वार्ड में स्थित कोविड ओमिक्रोन कक्ष, दवा स्टोर  रूम, दवा की उपलब्धता आदि को देखा । उन्होंने कहा कि नागरिको को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जाए । प्रसव रजिस्टर का अवलोकन किया, उन्होंने सामान्य प्रसव, सिजेरियन प्रसव के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मरीजों को बाहर की दवा न लिखी जाए । एम्बुलेंस सेवाएं सक्रिय रखा जाए, जिससे कि मरीजो को स्वास्थ्य सुविधा आसानी से मिल सके । 

    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सत्य प्रकाश, साइंटिस्ट हाइड्रोलाजिस्ट सुश्री भाग्यश्री साहू, उपजिलाधिकारी बिन्दकी श्रीमती अंजू वर्मा, पीडी डीआरडीए एमपी चौबे, डीसी मनरेगा अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत, पीओ डूडा, खंड विकास अधिकारी तेलियानी, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी बिन्दकी सहित अनेक जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे ।