फिल्म पठान अगले 5 महीनों में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अहम किरदारों में नजर आने वाले है। फिल्म को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है और हाल ही में जॉन अब्राहम का लुक सामने आने के बाद इस फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट और भी ज्यादा बढ़ गई है। दर्शकों को जॉन का यह लुक काफी पसंद रहा है। शाहरुख खान ने हाल ही में सोशल मीडिया पर फिल्म पठान से जॉन का फर्स्ट लुक रिवील किया है। शाहरुख ने एक छोटा सा टीजर शेयर किया गया है, जिसमें जॉन का धमाकेदार एक्शन अंदाज देखने को मिल रहा है।
इस पोस्ट के साथ शाहरुख कैप्शन में लिखते है, ये रफ है और रहता भी ऐसा ही है। पठान से जॉन अब्राहम। इस लुक के रिवील होने का बाद अब फैंस इस फिल्म को बेस्रबी से देखने का इंतजार कर रहे है। फिल्म में जॉन के लुक को देखकर लग रहा है कि जॉन इस फिल्म में विलेन के रोल में नजर आने वाले है। इस किरदार के बारे में फिल्म के निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने कहा कि उनका हमेशा से मानना रहा है कि विलेन का प्रोजेक्शन अगर हीरो से बड़ा न हो तो कम से कम उसके बराबर का तो होना ही चाहिए।
जब विलेन खतरनाक हो, तभी उनके बीच की टकराव शानदार हो सकता है। सिद्धार्थ की बातों से तो साफ है कि इस फिल्म में जॉन का किरदार किसी से कम नहीं होने वाला है। यशराज फिल्म्स के बैनल तले बनी फिल्म पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। यह एक पैन इंडिया फिल्म होगी जो हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। फिल्म का टीजर देखकर तो लग रहा है कि फिल्म में दमदार एक्शन देखने को मिल सकता है। ऐसे में पठान के लिए लोग बेहद उत्साहित है।