चित्रकूट। बारहमाफी में जिला जिला प्रशासन के साथ मिलकर बाल विकास एवं पुष्टाहार परियोजना के तहत सेनेटरी पैड के इस्तेमाल व उसके प्रयोग न करने से होने वाली बीमारियों के बारे में महिलाओं व युवतियों को जागरूक किया गया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार की देखरेख में आयोजित कार्यक्रम में महिला कल्याण अधिकारी प्रिया माथुर ने सेनेटरी पैड के इस्तेमाल पर जोर दिया।
कंजर्वेशन ऑफ एनिमल रिसोर्स एनवायरमेंट संस्था की पूजा पांडे ने महिलाओं को सेनेटरी पैड,स्वच्छता के बारे में विस्तार से समझाया। जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार एवं सीडीपीओ महेंद्र कुमार की देखरेख में हुआ। कार्यक्रम में सानवी, महेंद्र व गांव की महिलाएं मौजूद रहीं।