7 अगस्त तक मनाया जायेगा स्तनपान सप्ताह: आशा त्रिपाठी

सहारनपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी आशा त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन के निर्देशों के क्रम में दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश द्वारा राजभवन से किया जाएगा जिसका वेब लिंक सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लाभार्थियों को प्रदान किया जा चुका है स्तनपान सप्ताह में सभी धात्री माताओं को और गर्भवती माताओं को शिक्षा दी जाएगी।

श्रीमती त्रिपाठी ने बताया कि स्तनपान को बढ़ावा दिए जाने के लिए उनको जागरूकता आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवं और आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से कराया जाएगा जिसमें स्तनपान को ही केवल 6 माह तक कराए जाने के संबंध में क्षेत्रीय सुपरवाइजर द्वारा घर घर जाकर जागरूकता फैलाई जाएगी और लाभार्थियों को यह बताया जाएगा की संपूर्ण स्तनपान की महत्ता का पालन करते हुए अपने बच्चों को 6 माह तक केवल और केवल मां का दूध पिलाएं कोई गुट्टी या ऊपरी आहार देने की आवश्यकता नहीं है।

 उन्होंने बताया कि मां का दूध अमृत के समान होता है और बच्चे के लिए बहुत ही ज्यादा पौष्टिक और विकास में सहायक होता है जनपद में संपूर्ण स्तनपान का प्रतिशत 96 प्रतिशत आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के सर्वे में प्राप्त हुआ है स्तनपान को बढ़ावा दिए जाने के लिए जनपद के 3410 आंगनवाड़ी केंद्रों पर या कार्यक्रम प्रतिदिन आयोजित किया जाएगा और लाभार्थियों को बुलाकर उन को जागरूक किया जाएगा ।

जनपद में गर्भवती व धात्री माताओं की संख्या 81663 है गृह भ्रमण के दौरान सभी गर्भवती माताओं और धात्री माताओं के घर घर जाकर कार्यकत्रियों को स्तनपान के फायदे बताने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। शासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए जनपद के समस्त केंद्रों पर दिनांक 1 अगस्त से 7 अगस्त तक स्तनपान सप्ताह मनाया जाएगा।